कवर्धा ग्राम मोहगांव में दिनांक 12 जनवरी से 20 जनवरी तक 5 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन एवं संगीतमय*रामकथा का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रुप से वक्ता संत स्वामी सियाराम शरण जी महराज अयोध्या धाम का रामकथा 15 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा एवं यज्ञाचार्य के रूप मे पंडित श्री शिवविलास शर्मा बिपतरा वाले एव अन्य आचार्य गण के द्वारा विधिवत सम्पन्न कराया जायेगा जिसमें आप सभी क्षेत्रवासी ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मानव जीवन को कृतार्थ करें।यज्ञ एवं श्रीराकथा से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर लिया गया पूरे गांव में उक्त कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह का वातावरण बना हुआ है।