लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन व बैठकों के लिए टोलियों की घोषणा की
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में कमल का परचम लहराने को तैयार
रायपुर । भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने प्रदेश में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन व पिछड़ा वर्ग युवा छात्रावास बैठक हेतु प्रदेश पदाधिकारी को जिम्मेदारी देते हुए विभिन्न दायित्व प्रदान किया है। जिसमें संयोजक भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सोनी को बनाया गया है, वहीं सदस्य के रूप में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश यादव प्रदेश मीडिया प्रभारी छगन साहू व सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मलकर को बनाया गया है। इसी तरह पिछड़ा वर्ग मोर्चा सामाजिक सम्मेलन व युवा छात्रावास बैठक युवा सम्मेलन हेतु लोकसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाए गए हैं जिसमें सरगुजा लोकसभा के लिए प्रदेश मंत्री मनोज गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है सह प्रभारी के रूप में रमेश जायसवाल प्रदेश कार्य समिति सदस्य को बनाया गया है रायगढ़ लोकसभा प्रभारी के रूप में प्रदेश मंत्री कामता पटेल व सह प्रभारी के रूप में अशोक यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश के महामंत्री डॉ खिलावन साहू को प्रभारी बनाया गया है तथा प्रदेश कार्य समिति नरेंद्र साहू को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया को प्रभारी बनाया गया है वहीं सह प्रभारी के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य बलराम विश्वकर्मा को जिम्मेदारी प्रदान की गई है बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में कृष्ण कुमार कौशिक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य को प्रभारी बनाया गया है वहीं सह प्रभारी के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलेंद्र कौशिक को नियुक्त किया गया है राजनांदगांव लोकसभा के लिए प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अंबिका चंद्रवंशी को जिम्मेदारी प्रदान की गई है वहीं सह प्रभारी के रूप में सुमन कनौजिया सह सोशल मीडिया प्रभारी को बनाया गया है। दुर्ग लोकसभा में प्रभारी के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन साहू को नियुक्त किया गया है तथा प्रदेश मंत्री होरीलाल सिन्हा को सब प्रभारी बनाया गया है रायपुर लोकसभा में प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष सांतनु साहू को बनाया गया है साथ ही सह प्रभारी के रूप में अशोक सिन्हा प्रदेश मंत्री को नियुक्त किया गया है महासमुंद लोकसभा में प्रभारी के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक को नियुक्त किया गया है सह प्रभारी के रूप में प्रदेश मंत्री देवदत्त साहू को बनाया गया है बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रभारी के रूप में प्रदेश महामंत्री टिकेश्वर जैन को नियुक्त किया गया है वहीं सह प्रभारी के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष निर्देश दीवान को दायित्व सौंपा गया है कांकेर लोकसभा क्षेत्र में प्रभारी के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य भूपेंद्र चंद्राकर को नियुक्त किया गया है वही सह प्रभारी के रूप में प्रदेश मीडिया प्रभारी छगन साहू को जिम्मेदारी प्रदान की गई है।