ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने किया झंडारोहण
स्वतंत्रता दिवस अवसर पर ब्राह्मण समाज भवन में हुआ झंडारोहण
अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने ब्राह्मण समाज भवन दल्लीराजहरा में ध्वजारोहण किया.
* दल्लीराजहरा । ब्राह्मण समाज भवन परिसर दल्लीराजहरा में मंगलवार 15 अगस्त 2023 को प्रातः 09.00 बजे स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर स्थानीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर प्रवक्ता कमल शर्मा, कोषाध्यक्ष आर.बी.शर्मा, जगराम उपाध्याय, के.के.शर्मा, आर.के.द्विवेदी, बी.के.मिश्रा,जोगेंद्र ठाकुर,ऋषिकेश पाण्डेय, रुबल तिवारी,बृजभूषण पाण्डेय, विजय दीक्षित,मनोहर, सुनील सहित अन्य लोग उपस्थित थे। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान हुआ।आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देश के समस्त महान वीर सपूतों का पुण्य स्मरण करते हुए उनको नमन किया गया। गुलामी की बेड़ियों में जकड़े भारत माता को हमारे पूर्वजों ने अंंग्रेजों से काफी लड़ाई व संघर्ष करके अपनी जीवन बलिदान करके हमें आजादी दिलाई है।अतः इस आजादी को बरकरार रखने का हम सभी आज अपने संकल्प को दोहराते हैं। राष्ट्रीय पर्व आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर परस्पर एक-दूसरे को 77 वीं स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी गई तथा कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान स्वरूप बूंदी व सेव वितरण किया गया।