जनता के साथ धोखा और झूठ का पुलिंदा है यह बजट भरत वर्मा
अपने अंतिम बजट में भी चुनावी वादे को पूरा नहीं कर पाई कांग्रेश सरकार
रायपुर l भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को छत्तीसगढ़ की जनता के साथ किया गया कोरा मजाक बताया उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के 2023.24 के वार्षिक बजट को पुनः धोखे का बजट कहते हुए इसे राजकीय कोष में घाटे का बजट कहा है भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने छ ग राज्य के प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री भूपेश बघेल की 2023.24 की वार्षिक आम बजट सरकार के चला चली का बेला अर्थात विदाई का बजट है । भरत वर्मा ने छ ग सरकार की चुनावी घोषणा में किये गये वादे से वादाखिलाफी का अरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार अपने चुनावी घोषणा को पूरा ना कर 4 साल 4 महीने बाद पुनः आगामी आने वाले चुनाव को देखकर लोकलुभावन बजट को घोषणा पत्र के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है उन्होंने कहा कि कर्ज में डुब चुकी छ ग की सरकार आदिवासी, किसान,युवा,महिला, अनियमित कमर्चारी के साथ पुनः छल की है । भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने सरकारी राजस्व में वृद्धि को लेकर भी बजट को निराषाजनक कहा है । बजट में पुनः छत्तीसगढ़ियों को धोखा दिया गया है । पहले से कर्ज में डुबी छ ग सरकार का विकास को लेकर कोई विजन नहीं है । श्री वर्मा ने अंततः छ ग राज्य के भूपेश बजट को ठगेश बजट,धोखे का बजट छल का बजट कहा है ।