कबीरधामकवर्धा

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला नेशनल क़्वालिटी अश्योरेन्स स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला नेशनल क़्वालिटी अश्योरेन्स स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र

कवर्धा, कवर्धा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं व मरीजों के बेहतर इलाज के लिए क्रेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन.क्यू.ए.एस.-नेशनल क्वालिटी अष्योरेन्स स्टैंडर्ड) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। भारत सरकार द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कवर्धा को यह प्रमाण पत्र 12 विभागों के बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया हैं। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी के विशेष मार्गदर्शन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कवर्धा मे स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। यही कारण है कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कवर्धा को राष्ट्रीय स्तर पर एन.क्यू.ए.एस. प्रमाण पत्र दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि 25 एवं 26 नवंबर को भारत सरकार के 02 अलग-अलग राज्यों से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम डॉ. जयब्रत देब एवं डॉ. आर. शंकर सन्मूगम ने लगातार दो दिवस तक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कवर्धा में कार्यो के मानको को बारीकी से परखा। टीम द्वारा एक-एक विभाग के कार्यो दस्तावेजों के रख-रखाव, प्रापर रिपोर्टिंग, मरीजो की दी जा रही सेवाओं, सफाई व्यवस्थाओं आदि समेत वार्ड में जाकर मरीजो से भी बातचीत की गई व मानको को परखा, मानको में खरा उतरने पर तमाम औपचारिकता पूरी करने के बाद अस्पताल को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सृष्टि शर्मा ने बताया कि एन.क्यू.ए.एस. प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण पत्र हैं कि अस्पताल में शासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूरा करते हुए मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से एन.क्यू.ए.एस. की टीम गठित की जाती हैं। टीम विभिन्न विभागों एवं शासन द्वारा निर्धारित मानकों का निरीक्षण करने के बाद अंक प्रदान करती हैं। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कवर्धा के ओपीडी, लेबर रूम, मेटरनिटी वार्ड, नवजात शिशु सुरक्षा, आई.पी.डी., लैब, फार्मेसी, टीकाकरण, एन.सी.डी., आउटरीच एक्टीविटीस, परिवार नियोजन, कम्मुनिकेबल डिसीस के 12 विभागों मानको के आधार पर टीम ने 100 में से 88.40 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया हैं।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कवर्धा प्रभारी चिकित्सक डॉ. प्रियंका वर्मा ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कवर्धा को राष्ट्रीय स्तर पर एन.क्यू.ए.एस. प्रमाण पत्र मिलने में संस्था प्रभारी डॉं. अंकित गिरेपूंजे (चिकित्सा अधिकारी) व डॉ. निहारिका अम्बष्ट (चिकित्सा अधिकारी), शहरी कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रीना सलूजा एवं समस्त कर्मचारियों (स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, सुपरवाईसर, आर.एच.ओ. पुरूष, महिला, अकाउंटेट, डाटा एंट्री आपरेटर, वार्ड ब्वाय, आया एवं मितानीन) के अमूल्य योगदान से मिला है। राज्य स्तर, संभाग स्तर एवं जिला चिकित्सालय एवं जिला कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया गया ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला चिकित्सालय कवर्धा में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए लक्ष्य, कायाकल्प एवं एन.क्यू.ए.एस. से प्रमाण पत्र प्रदाय किया जा चुका हैं। प्रदेश में कुल 52 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में से 18 को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र दिया गया है, यहाँ के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कवर्धा को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पूर्व में जिला चिकित्सालय कवर्धा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में भी स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रदर्शन एवं गुणवत्ता के लिए लक्ष्य, कायाकल्प एवं एन.क्यू.ए.एस. का प्रमाण पत्र प्रदाय किया जा चुका हैं एवं क्वालिटी के मानकों पर कार्य करने हेतु जिला कबीरधाम अग्रसर

छगन साहू

प्रधान संपादक, इंडिया न्यूज़ 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button