कवर्धा, कलेक्टर जनमेजय महोबे आज नगर के शारदा संगीत महाविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वाइस ऑफ कबीरधाम सिंगिग कॉम्पिटिशन 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कलेक्टर ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल्यचित्र में पूजा-अर्चना कर, राजकीय गीत अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि कबीरधाम जिला संगीत, नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में काफी आगे है। उन्होने अपने बचपन में संगीत सीखने का अनुभव साझा किया। उन्होंने शिक्षकों को कहा कि आगामी परीक्षा सामने है, बच्चों को स्कूल लेवल में टिप्स जरूर दे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि पूराने वर्ष के सवालों को बच्चों हल करावाएं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के.गुप्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग के शासकीय संस्थाओं मे पदस्थ शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों के लिए गायन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। जिसमे 63 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता गूगल फार्म सब्मिट कर सहभागिता लिए है। प्रतियोगिता का महती उद्देश्य शिक्षा विभाग में गायन प्रतिभा को तलाशने एवं तराशने के लिए अवसर उपलब्ध कराते हुए शिक्षकों को मंच प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यमान विभागीय श्रोताओं की गरिमामय उपस्थिति में निर्णायक मण्डल द्वारा सुमधुर मनमोहक गीतों की प्रस्तुतीकरण में आवाज के उतार-चढ़ाव, पिच, ताल और स्वर की गुणवत्ता, प्रभावशीलता व आत्मविश्वास के साथ ही भाव, प्रभाव व अभाव की परख निर्णायक मण्डल श्री प्रबुद्ध शर्मा प्राचार्य संगीत महाविद्यालय, श्री राधेश देवांगन एवं डा.विद्याशंकर त्रिवेदी द्वारा दी गई। इस अवसर पर श्री यू.आर.चन्द्राकर, सतीश यदु उपस्थित थे।