कवर्धा – किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर ने कहा कि कृषि उत्पादक क्षेत्र में इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है,किसानो को आत्मनिर्भर बनाए जाने के क्षेत्र में आगे लाने हेतु मिलेट्स मोटा अनाज जैसे मक्का, बाजरा, रागी, कुटकी, कोदो जो कम बारिश में भी अधिक उत्पादन दे सकती है,ऐसे खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि वर्धक निधि की स्थापना,मत्स्य संपदा से जुड़ी नई योजनाओं के लिए 6 हज़ार करोड़ का निवेश, साथ ही कृषि ऋण का लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाया जाएगा,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान बजट में रखा गया है।जो किसानों के लिए वरदान साबित होगा, प्रधानमंत्री अवास योजना के लिए अलग से 79 हजार करोड़ का भी बजट में विशेष ध्यान रखा गया है जो की सराहनीय है।