पंडरिया ब्राह्मण समाज की कार्यकारणी घोषित धनीराम शर्मा सचिव,जितेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष बने
पंडरिया- ब्राह्मण समाज पंडरिया के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्रा ने ब्राह्मण समाज के कार्यकारणी की घोषणा किया जिसमें 12 संरक्षक , 5 उपाध्यक्ष, 1 सचिव, 5 संगठन मंत्री , 5 सहसचिव , 1 कोषाध्यक्ष , 6 विधिक सलाहकार , 3 मीडिया प्रभारी के साथ युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं भवन निर्माण समिति है ।
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्रा ने डॉ गिरजा शंकर शुक्ला , बिरेन्द्र शर्मा , आशुतोष शर्मा , नरेंद्र शर्मा , आशुतोष पाठक ,बसंत शुक्ला, मदन तिवारी , चिंतामणी पाठक ,गुरुदत्त शर्मा ,बृजभूषण शुक्ला , अनील शर्मा , देवीप्रसाद तिवारी को समाज का संरक्षक तथा राजकुमार शर्मा, धनन्जय पाठक , श्रवण शर्मा , अजीत शर्मा एवं शिव पाठक को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है । ब्राह्मण समाज पंडरिया में सचिव का दायित्व डॉ धनीराम शर्मा को एवं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी जितेन्द्र शर्मा को अध्यक्ष ने देते हुए संगठन मंत्री बलराम मिश्रा, द्वारिका प्रसाद तिवारी , घनश्याम शर्मा , राजेश द्विवेदी व सतीश शर्मा को बनाया है। ब्राह्मण समाज पंडरिया में सहसचिव का कार्यभार गोपीकृष्ण शर्मा , दिनेश तिवरी , रामानुज शर्मा , आनन्द ओझा एवं आशीष तिवारी को मिला है तथा ब्राह्मण समाज मे प्रतीक शर्मा अधिवक्ता उच्च न्यायालय ,नवल किशोर पांडेय वरिष्ठ अधिवक्ता , मनीष शर्मा अध्यक्ष अधिवक्ता संघ , श्रीकांत तिवारी अधिवक्ता , अनिल तिवारी अधिवक्ता एवं पंकज तिवारी अधिवक्ता को अध्यक्ष ने विधिक सलाहकार का कार्यभार दिया है। ब्राह्मण समाज का मीडिया प्रभारी केशरी नन्दन तिवारी , पारस शर्मा एवं भारत पाठक को बनाया गया है।
युवा ब्राह्मण समाज का अध्यक्ष प्रियेश शुक्ला को नियुक्त करते हुए उन्हें युवा ब्राह्मण समाज का कार्यकारणी गठित करने का निर्देश प्रहलाद मिश्रा ने दिया है ।
विप्र भवन निर्माण समिति में अध्यक्ष बद्री प्रसाद शुक्ला , सचिव संजू तिवारी तथा कोषाध्यक्ष राकेश रमण तिवारी को अध्यक्ष ब्राह्मण समाज ने नियुक्त किया है।