26 एवं 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
कवर्धा, 18 जनवरी 2023। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की देशी, विदेशी मदिरा दुकान, कम्पोजिटी मदिरा की दुकान, एफएल 4(क) व्यासायिक क्लब बार तथा मद्यभण्डागार पूर्णतः बंद रहे