कवर्धा। विकासखण्ड स. लोहारा के ग्राम कुटकीपारा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम में शनिवार को जिला भाजपा के महामंत्री एवं कवर्धा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने सिरकत की और व्यासपीठ की विधिवत पूजा अर्चना कर तथा आशिर्वाद प्राप्त कर भगवत कथा का श्रवणपान किया। इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि भगवत गीता सनातन धर्म का मूल ग्रंथ है और हर सनातनी को अपने इस धर्म ग्रंथ का अपने जीवन में कम से कम एक बार तो श्रवणपान अथवा अध्यन करना ही चाहिए। क्योंकि भगवत गीता मानव जीवन का सार है।
भगवत गीता हमें न सिर्फ जीवन जीने की कला सिखाती है बल्कि इस जीवलोग रूपी भव सागर से पार कराती है। उन्होने कहा कि हमें भगवत गीता के हर श्लोक तथा हर पात्र से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। कहा जाता है कि गीता के एक श्लोक मात्र में इतना बल होता है कि अगर जीते जी किसी ने इस एक श्लोक का भी श्रवण कर लिया तो उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसका जीवन सार्थक हो जाता है। उन्होने ग्राम कुटकीपारा के ग्रामीणों और आयोजकों को इस धार्मिक आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामचरण साहू, मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, जनपद सदस्य रवि राजपूत लाला साहू भाजपा नेता सहित बड़ी संख्या में ग्राम कुटकीपारा सहित क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।