स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल से बदल रहा शिक्षा का स्तर, हाईटेक लैब और स्मार्ट क्लास से विद्यार्थियों को मिल रहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
सपनों की राह में अंग्रेजी शिक्षा नहीं बनेगी रूकावट, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल से सीख रहे अंग्रेजी भाषा का ज्ञान
अंग्रेजी बोलने में घबराते थे विद्यार्थी, अब सहजता से सीख रहे अंग्रेजी में बाते करना
कवर्धा, 03 जनवरी 2023। प्रदेश के गांव और छोटे शहरों में रहने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा अब निखरने लगी है। यहां के बच्चे कभी अंग्रेजी बोलने में घबराते थे, अब शासन की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सहजता से अंग्रेजी में बाते करना सीख रहे है। अंग्रेजी अंर्तराष्ट्रीय भाषा होने के कारण बच्चे और अभिभावकों के मन में अंग्रेजी के उच्च शिक्षा को लेकर मन में चिंता बनी हुई थी। लेकिन अब सपनों की राह में अंग्रेजी शिक्षा रूकावट नहीं बनेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वामी आत्मानंद उतकृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल की संकल्पना की और इसे मूर्त रूप प्रदान किया। जो अब सकार रूप ले रही है। जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलने लगा है।
छत्तीसगढ़ में गांव से लेकर छोटे शहरों के बच्चों में असिमित प्रतिभा है, लेकिन अभिभावक के पास छोटे शहरों में सर्व सुविधायुक्त अंग्रेजी स्कूल नहीं होने और अधिक शुल्क होने के कारण शिक्षा दे पाना संभव नहीं था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की इस नीति से इस बाधा को तोड़ दिया। उन्होंने न केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई ही नहीं बल्कि उच्च गुणवत्ता के साथ अंग्रेजी की पढ़ाई प्रारंभ कराई। स्वामी आत्मानंद स्कूल केवल बडे़ शहरों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में खोले गए। गांव के बच्चे को अंग्रेजी में शिक्षा ग्रहण कराने के लिए इसका दायरा गांव तक बढ़ाया गया। सर्व सुविधायुक्त लाईब्रेरी की व्यवस्था स्कूल में की गई। इसके अलावा स्कूल में शारीरिक विकास के लिए बेहतर खेल परिसर भी तैयार किया गया है। स्कूल में आधुनिक सुविधा वाले प्रैक्टिकल लैब भी स्थापित की गई है। बच्चों को पढ़ाने के लिए स्मार्ट बोर्ड का उपयोग किया रहा है। इससे बच्चे आडियों विजुअल प्रद्धिति से अध्ययन कर रहे है। जिससे उन्हें विषय के समझने में आसानी हो रही है और ग्रहण क्षमता बेहतर हुई है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अध्यनरत हिमांशु सेन ने बताया कि हमारे स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन-अध्यापन की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। स्कूलों में अत्याधुनिक लाइब्रेरी, लैब, कम्प्यूटर और साइंस लैब के साथ ही खेल एवं कलात्मक गतिविधियों सहित सुविधायुक्त खेल मैदान की भी पूरी सुविधा उपलब्ध है। स्कूल में मिलने वाली उच्च स्तरीय सुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सेजेस की छात्रा ललिता कश्यप ने कहा कि यहां स्कूल भवन, कक्षाएं काफी अच्छी है, साथ ही पुस्तकालय तथा विभिन्न प्रयोगशालाओं की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे स्कूल में इतनी सारी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हो रही है इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करतीं हैं। गजेन्द्र भारती ने बताया कि पहले वे निजी स्कूल में पढ़ाई करते थे, जहां की फीस ज्यादा थी इसलिए वे सेजेस कवर्धा में दाखिला लिया। यहां आकर उन्हें हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौंका मिला।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चो का बन रहा नया भविष्य
नई पीढी के उज्ज्वल भविष्य के लिए जिले के सभी विकासखंडों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया गया है। जिले में 6 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित है। इसमें 1 स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल भी संचालित है। विद्यार्थियों को कक्षा 1 ली से 12 वीं तक अंग्रेजी माध्यम में उच्च शैक्षणिक मापदण्डो के आधार पर चयनित शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कराई जा रही है। जहां अकादमीक के साथ-साथ गैर आकादमीक गतिविधी खेल कुद, कला, एवं कम्प्यूटर आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिले में शीघ्र 05 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है।
बच्चों के सपनों को साकार करने में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल नए आयाम गढ़ेगा। साथ ही पूरे प्रदेश और देश में ये मिसाल पेश करेगा, और इस स्कूल से अब नई उम्मीद जताई जा रही है। जहां पिछड़े ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी अच्छी उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ सरकार सफल हो रही है। शिक्षा के क्षेत्र में जिले की तस्वीर बदली है।
समाचार क्रमांक-06/गुलाब डडसेना /निखलेश फोटो/ 01-04
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले की सड़कों का किया जा रहा औचक निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण समय-सीमा में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 03 जनवरी 2023। जिले में आवगमन के सुचारू व्यवस्था के लिए सड़क निर्माण एवं नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद कबीरधाम जिले में सड़कों का उन्नयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा जिले के सड़कों का गुणवत्तापूर्ण मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
जिले में चल रहे सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्यो की जांच के लिए कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गौरमाटी उरैहा मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़कों की गुणवत्ता की जांच की गई और निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले में सीआरआईडीसीएल योजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन 08 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें बोड़ला, मोहगांव, प्रतापपुर मार्ग 16 किलोमीटर लंबी, बिरनपुर इंदौरी मार्ग 03 किलोमीटर, कवर्धा भोरमदेव मार्ग 10 किलोमीटर, गौरमाटी उरैहा मार्ग 2.80 किलोमीटर का डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य प्रगति पर है।
समाचार क्रमांक-07/गुलाब डडसेना /निखलेश फोटो/ 05-07
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा वर्ष 2023ः कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी
29 अप्रैल को होगी चयन परीक्षा
कवर्धा, 03 जनवरी 2023। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा वर्ष 2023 कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। चयन परीक्षा 29 अप्रैल को होगी। चयन परीक्षा वर्ष 2022-23 में सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रायमरी विद्यालयों की कक्षा पांचवी कक्षा में अध्यनरत् कबीरधाम जिले के निवासी ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। विद्यार्थियों की जन्मतिथि 01 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच (दोनो तिथि शामिल) होना अनिवार्य है।
जवाहर नवोदय विद्यालय उडियाकला के प्राचार्य श्री प्रभाकर झा ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति श्री जनमेजय महोबे को पत्र के माध्यम से गत् वर्ष से अधिक पंजीयन कराने जिलाशिक्षा अधिकारी को निर्देशित करने का आग्रह किया है। ताकि जिले में अध्ययनरत कक्षा पांचवी के समस्त विद्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन फॉर्म भर सके एवं पंजीयन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।