- कवर्धा शहर में पहली बार 31 दिसम्बर को ओपन शतरंज प्रतियोगिता का वृहद स्तर में आयोजन किया जा रहा है,समिति के शिव ठाकुर ने बताया आयोजन में प्रदेश भर के कोई भी व्यक्ति पंजीयन करा प्रतिभागी के रूप में हिस्सा बन सकते है,कार्यक्रम जूनियर और सीनियर 2 कैटेगरी में होगा,जिसमे पंजीयन शुल्क 200/300 रुपये निर्धारित है,9685803446 में कॉल कर आप अपना पंजीयन करा सकते है,कार्यक्रम स्थल अशोका पब्लिक स्कूल रायपुर रोड कवर्धा,समय सुबह 10:30 बजे से,आयोजन समिति में रामकुमार ठाकुर,शिव ठाकुर,लोकनाथ चंद्राकर अन्य लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।शहर में पहली बार 31 दिसम्बर को ओपन शतरंज प्रतियोगिता का वृहद स्तर में आयोजन किया जा रहा है,समिति के शिव ठाकुर ने बताया आयोजन में प्रदेश भर के कोई भी व्यक्ति पंजीयन करा प्रतिभागी के रूप में हिस्सा बन सकते है,कार्यक्रम जूनियर और सीनियर 2 कैटेगरी में होगा,जिसमे पंजीयन शुल्क 200/300 रुपये निर्धारित है,9685803446 में कॉल कर आप अपना पंजीयन करा सकते है,कार्यक्रम स्थल अशोका पब्लिक स्कूल रायपुर रोड कवर्धा,समय सुबह 10:30 बजे से,आयोजन समिति में रामकुमार ठाकुर,शिव ठाकुर,लोकनाथ चंद्राकर अन्य लोग तैयारी में लगे हुए हैं।