श्रीमती मंजुलता श्रवण को मिला… काव्य कलश शिक्षक रत्न सम्मान 2024
हस्ताक्षर साहित्य समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी बधाई एवं शुभकामनाएं
- । श्रीमती मंजुलता श्रवण को मिला… काव्य कलश शिक्षक रत्न सम्मान 2024
दल्लीराझरा । काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया जिला रायगढ़ के तत्वावधान मे शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन गायत्री परिसर खरसिया में किया गया ..। मुख्य अतिथि श्री बृजभूषण द्विवेदी जी संचालक माता जगरानी देवी महाविद्यालय बाराद्वार, अध्यक्षता राकेश नारायण बंजारे काव्य कलश कला व साहित्य मंच खरसिया, डाॅ श्याम लाल चौहान जी संगीताचार्य एवं शिक्षक सांरगढ़ एवं अन्य प्रतिष्ठित सम्मानीय प्रबुद्ध वर्ग के सानिध्य में श्रीमती मंजुलता श्रवण सहायक शिक्षिका प्राथमिक शाला कुआगोंदी विकासखंड डौडी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें *काव्य कलश शिक्षक रत्न सम्मान 2024* श्रीफल , मोमेंटो कलम, सम्मान पत्र एवं श्रीराम पट्टा पहनाकर नवाजा गया..। श्रीमती मंजुलता श्रवण अपने स्कूली बच्चों को अनवरत शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन कार्य नवाचार द्वारा सृजित करते रहते हैं ..इनके शैक्षिक व सह-शैक्षिक क्रियाकलापों से बच्चे उत्साहित भाव से अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को उकेरते एवं आभाएं बिखरते रहते हैं..नित नये आयाम लेकर बच्चों में ऊर्जा भरने का कार्य सदैव करते रहते हैं ..इनके सतत एवं अनवरत प्रयास से बच्चे आदर्श एकलव्य विद्यालय,नवोदय विद्यालय में चयनित हुए हैं ..। अंगना मा शिक्षा, महिला उन्मुखीकरण, राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ीकरण करना, स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित व लाभांवित करने में जनजागरुकता लाने में उनकीअहम भूमिका रहती है साथ ही साथ बच्चों के शैक्षिक वातावरण को निर्मित करने हेतु विषयांतर्गत सहायक शिक्षण सामग्री के माध्यम से अवधारणाओं को समझाने में उल्लेखनीय कार्य किया है ।
शैक्षिक उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उन्हें शैक्षिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यक , अध्यात्मिक व प्रतिष्ठित गैर सरकारी अकादमी मंचों से सम्मानित व अलंकृत किये जा चुके हैं । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर से मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण लेकर संकुल व विकासखंड स्तर पर एफ एल एन , खेल खिलौना , जादुई पिटारा व अन्य गतिविधियों से शिक्षकों को प्रशिक्षित किये हैं। उनके इस उल्लेखनीय कार्य के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे एस भारद्वाज, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा, संकुल प्राचार्य एक्का सर जी , प्रधान पाठक श्रीमती लेखिन साहू ,संकुल समन्वयक वेदप्रकाश यदु एवं संकुल के सभी शिक्षकों ने इनके उपलब्धि पर प्रफुल्लित होकर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं संप्रेषित किए है ।