भारतीय संविदा मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री बनाए गए अजय कुमार रेड्डी
भारतीय संविदा मजदूर महासंघ के संगठन मंत्री होंगे अनिल कुमार साहू
*भारतीय संविदा मज़दूर महासंघ – छत्तीसगढ़* *की प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न*
अजय कुमार रेड्डी भा.सं.म.महासंघ -छत्तीसगढ के महामंत्री बनाये गये
दुर्ग । भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई *भारतीय संविदा मज़दूर महासंघ*- छत्तीसगढ़ की 10 वां प्रांतीय अधिवेशन दुर्ग में 9 जून 2024 को सम्पन्न हुआ ।
उक्त अधिवेशन में प्रदेश भर के सभी उद्योग एवं शासकीय विभागों से काफी संख्या मे प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
उक्त अधिवेशन में *अखिल भारतीय ठेका मज़दूर महासंघ* के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के.व्ही.राधाकृष्णा जी (हैदराबाद) ,महामंत्री श्री सचिन मेंगले जी (पुणे )एवं कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र कौशिक (दुर्ग )सहित अखिल भारतीय अधिकारी एवं पूर्व प्रभारी श्री विरेन्द्र कुमार जी विशेष रूप से मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता ,श्री विश्वकर्मा जी एवं श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का स्वागत केशरिया गमछा पहनाकर *भारतीय संविदा मज़दूर महासंघ – छत्तीसगढ़* के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री टेक राम भंडारी जी एवं संचालन महामंत्री श्री अनिल कुमार साहू जी द्वारा किया गया ।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि बीएमएस के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी शुरुआत में कुछ ही कार्यकर्ता को लेकर प्रारंभ किया गया यह संगठन आज पूरे देश में विशाल वटवृक्ष के रूप में विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन गया है। आने वाले समय मे संविदा /ठेका क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में भी एक वर्ष के अंदर 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा जाना चाहिए। उन्होंने आज के इस कार्यक्रम में शामिल हुए राष्ट्रीय पदाधिकारी गण का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया ।
*अखिल भारतीय ठेका मज़दूर महासंघ(बीएमएस)* के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के.व्ही. राधाकृष्णा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन होने के नाते पूरे देश मे सभी राज्यों व केंद्र सरकार के उद्द्योगों ,विभागों में चल रहे सभी प्रकार के असंगठित मज़दूरों/श्रमिकों/कर्मचारियों को संगठित कर उन्हें शोषण से मुक्त करवाने की जिम्मेदारी ली है। इसी लिए सभी राज्यों में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लेकर यूनियन एवं महासंघ का गठन किया गया है। सभी प्रकार के मज़दूरों को सोशल सिकुरिटी के लिए प्रयास किया जाना है।
आज देश में सभी क्षेत्रों में ठेका प्रथा विशाल रूप से बढ़ रहा है ,जहां पर ठेकेदार ,प्रबंधन एवं मालिक मिलकर मज़दूरों का शोषण करते हैं। हमारा उद्देश्य मज़दूरों को शोषण से मुक्त कराना है। इसके लिए संबंधित शासकीय विभागों में आवश्यक रूप से पत्राचार कर शोषण के खिलाफ आवाज उठाना है।
तत्पश्चात राष्ट्रीय महामंत्री श्री सचिन मेंगले जी ने संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले समझना होगा आखिर ठेका प्रथा आयी कैसे …?
देश में लगभग 20-25 वर्षो में ही ठेका प्रथा बढ़ना प्रारम्भ हुआ है।जो आज बढ़कर केंद्र सरकार के उपक्रमों व विभागों सहित सभी राज्यों के उद्योगों से लेकर सभी सरकारी विभागों में फैल चुका है।
ठेका प्रथा के कारण सभी स्थानों पर शोषण बढ़ गया है।
इन्हीं श्रमिकों को संगठित कर यूनियन निर्माण करना एवं संगठित कर आंदोलन -प्रदर्शन करना होगा एवं तभी शासन प्रशासन तक बात पहुंचेगी।
संगठन का प्रमुख कार्य श्रमिकों को सोशल सिकुरिटी ‘जॉब सिकुरिटी एवं वेज सिकुरिटी की सुरक्षा प्रदान करना है।
भारतीय मजदूर संघ 70 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है ।क्या हम इस अवसर पर 70 यूनियन का गठन कर सकते हैं …? इसे हमे प्रयास करना होगा । साथ ही सदस्यता बढ़ाने का भी लक्ष्य रखना होगा ।
द्वितीय सत्र में प्रदेश महामंत्री श्री अनिल साहू जी द्वारा अपने कार्यकाल की जानकारी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।
तत्पश्चात कोषाध्यक्ष श्री किशोर कनौजे द्वारा आय -व्यय प्रस्तुत किया गया ।
दोनों प्रतिवेदन को सदन द्वारा भारत माता की जय घोष से पारित कर दिया गया ।
जिज्ञासा प्रश्न उत्तरी के लिए एक सत्र में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अनेक प्रकार के प्रश्न पूछा गया ।जिसका शंका समाधान सहित निवारण के तरीके राष्ट्रीय महामंत्री जी द्वारा किया गया ।
प्रस्ताव सत्र —–
* भारतीय संविदा मज़दूर महासंघ के विधान में कुछ बिंदुओं पर परिवर्तन संबंधित संशोधन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है।
* ** समान काम का समान वेतनमान ।
*** छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सभी पब्लिक सेक्टर इकाइयों में केंद्रीय वेतनमान लागू किया जाय ।
****भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थायी प्रकृति के कार्यो में लगे श्रमिकों को S-1 ग्रेड का वेतनमान दिया जाय ।एवं केंद्रीय वेतनमान लागू किया जाय।
***** नगरीय निकाय में सफाई कामगारों के वेतनमान में वृद्धि के साथ सभी को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हो।
******* छ. ग. राज्य के सभी विभागों में कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जाय ।
———-
केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र कौशिक जी ने संगठनात्मक विषय पर उदबोधन दिया एवं कहा कि आने वाली नई कार्यकारिणी पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी क्षेत्रों में संगठन का विस्तार करने पर बल दिया एवं संगठन में सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने पर भी बल दिया।
अंत में चुनाव सत्र प्रारम्भ हुआ —-
भारतीय संविदा मज़दूर महासंघ -छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री टेक राम भंडारी जी ने अपने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री सचिन मेंगले जी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया ।
चुनाव अधिकारी द्वारा नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गयी।
अध्यक्ष – श्री टेक राम भंडारी
कार्यकारी अध्यक्ष -श्री अनुराग दुबे
उपाध्यक्ष – 1.श्री सुरेश कुमार
2. श्री हेतराम कर्ष
महामंत्री – श्री अजय कुमार रेड्डी
संयुक्त महामंत्री – श्री इंद्र कुमार साहू
मंत्री – 1. श्री यशवंत साहू
2.श्री देवेन्द्र कुमार चंद्राकर
कोषाध्यक्ष – श्री किशोर कनौजे
सह कोषाध्यक्ष -श्री श्रवण कुमार मनहर
प्रचार मंत्री – श्री छगन साहू
संगठन मंत्री – श्री अनिल कुमार साहू
सह -संगठन मंत्री – देवेन्द्र कुमार कौशिक
सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी द्वारा शुभकामनाएं देते हुए नव निर्वाचित महामंत्री को मंच संचालन का कार्यभार सौप दिया गया ।
अंत में सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को केंद्रीय अधिकारी एवं पूर्व अखिल भारतीय प्रभारी श्री विरेन्द्र कुमार जी द्वारा केशरिया गमछा पहनाकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं पूर्व प्रभारी श्री विरेन्द्र कुमार जी का आशीर्वचन उद्बोधन देते हुए कहा कि ठेका श्रमिकों के लिए पूरे देश में भारतीय मजदूर संघ द्वारा एक मॉडल खड़ा किया गया है ।
बीएमएस के सुझाव पर देश की सरकार द्वारा ठेका श्रमिकों को सोशल सिकुरिटी उपलब्ध कैसे हो …? मॉडल बनाया गया है।
ईएसआई ,पी एफ , पेंशन ,graduaty आदि सभी बीएमएस का सरकार को सुझाया हुआ मॉडल है।
संघठन इन सभी सुविधाओं को एक एक श्रमिकों को कैसे मिले ….?उसके लिए प्रयास करें।
प्रत्येक कार्यकर्ता अंतिम पंक्ति के मज़दूर तक कैसे पहुँचे एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले …? इसके लिए काम करे ।
अंत में नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा आज के कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओ को एवं अखिल भारतीय अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की ।