जनता की संपत्ति लूटने की अघोषित योजना बना रही है कांग्रेस _ राजेश ताम्रकार
जनता को लूटने का अधिकार हम कांग्रेस को कभी नहीं देंगे _ राजेश ताम्रकार
डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राजेश ताम्रकार ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जनता की सम्पत्ति पर 50/प्रतिशत विरासत टैक्स लगा कर सम्पत्ति जब्त कर जनता की सम्पत्ति लुटने का अघोषित एजेंडा कांग्रेस बनाकर रखी है कांग्रेस नेता एवं राहुल गांधी के निजी सलाहकार सैम पित्रोदा का ब्यान साबित करता है कांग्रेस का गुप्त एजेंडा जनता की सम्पत्ति को हथियाना चाहती है अमेरिका में जनता की सम्पत्ति पर 50 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है जिसमें जनता की आधी संपत्ति सरकार की हो जाती है प्रभारी राजेश ताम्रकार ने कहा कांग्रेस का गुप्त एजेंडा बाहर निकल कर जनता के बीच आ गया है भारतीय जनता पार्टी जनता की सम्पत्ति जनता का मालिकाना हक रहे इसके लिए भाजपा संकल्पित है जनता की लुटने का अधिकार कांग्रेस को नहीं हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे यह बात प्रभारी राजेश ताम्रकार ने महतारी वंदन कार्यक्रम के दौरान माता बहनों को कहा इमली पारा महामाया एवं परसाटोल में आयोजित सम्मेलनों में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता की को हमेशा सुरक्षित रक्षा तथा महतारी वंदन कार्यक्रम के माता बहनों की भुमिका समाज मे मजबूत आर्थिक रुप से सक्षम कर स्वलबी बनाऐ जाने के लिये ठोस प्रयास करते रहे हैं प्रभारी राजेश ताम्रकार ने कहा की जनता कांग्रेस के सम्पत्ति पर 50 प्रतिशत विरासत टैक्स लगाने के गुप्त एजेंडा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को सबक सिखाएगी। प्रभारी राजेश ताम्रकार ने वनांचल क्षेत्र के गांवों का दौरा कर माता बहनों व कार्यकर्ताओ की बैठक लिया तथा उनके साथ बैठकर भोजन कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रहे है ।