खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसा काम कर रहे हैं चरणदास महंत_ चंदूलाल साहू
आने वाले चुनाव में आने वाले चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब देगी जनता : चंदूलाल साहू
भिलाई। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चरणदास महंत के द्वारा कहे गए अमर्यादित बोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दुर्ग लोकसभा के प्रभारी पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि कांग्रेस की शाख लगातार गिर रही है और अपने गिरते हुए शाख को बचाने में नाकाम काग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर लगातार भाजपा प्रवेश कर रहे हैं लगातार कांग्रेस डिप्रेशन में जा रही है इसलिए कांग्रेस के नेता मोदी के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी , उल जलूल वक्तव्य देने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति रही है मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल उनके नेता करते रहे हैं सोनिया गांधी ने मौत का सौदागर कहा था राहुल गांधी ने चौकीदार चोर कहा था और मणि शंकर अय्यर जैसे और भी कई बड़े नेताओं ने अभद्र अमर्यादित अशोभनीय टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की थी। उसी का अनुसरण कर चरणदास महंत डंडा मारने जैसी बात कह रहे हैं। यह सभी कांग्रेसी मोदी के खिलाफ जहर उगलकर मोदी को नीचा गिराने की नाकाम कोशिश करते हैं पर देश की जनता मोदी के कद को और ऊंचा कर कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।