मोहलई के नए प्राचार्य बने लखन लाल साहू
ग्राम पंचायत सरपंच शाला परिवार ने किया गर्म जोशी से स्वागत
मोहलाई में नए प्राचार्य का स्वागत
दुर्ग । शासकीय हाई स्कूल मोहलाई ,दुर्ग, में प्राचार्य के पद पर लखन लाल साहू के कार्यभार ग्रहण करने से हर्ष का माहौल है। ग्राम पंचायत के सरपंच एवम् शाला परिवार के सदस्यों ने गर्मजोशी से नव नियुक्त प्राचार्य लखन लाल साहू का स्वागत किए ।सरपंच श्रीमती खेमिन निषाद के प्रतिनिधि पूर्व सरपंच भरत निषाद ने बधाई देते हुए कहा कि अनुभवी व्यक्ति का संस्था प्रमुख बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। प्राचार्य लखन लाल साहू ने कहा कि सब मिलकर जी जान से छात्र हित में और शाला के चहुंमुखी विकास के लिए काम करेंगे। प्राचार्य ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किए।
इस अवसर पर निलेश श्रीवास्तव,पुनीत साहू,रविकांत बाघे, दानेश्वर साहू,रविकांत यादव,गीतांजलि तिवारी, हेमंत देवांगन,अंजली साहू, तिलक सेन,मुकेश तिरपुड़े,गौरी दुबे, देवलाल यादव उपस्थित थे।