महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव संस्कार धाम में होगा दो दिवसीय महा आयोजन l
महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव संस्कार धाम में हो रहे दो दिवसीय महाआयोजन में सम्मिलित हो शहर वासी _ नितेश श्रीवास्तव
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव संस्कार धाम में होगा दो दिवसीय महा आयोजन l
दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 8 टाउनशिप में क्रिकेट ग्राउंड के पास स्थित भगवान महादेव की आराधना स्थल शिव संस्कार धाम में महाशिवरात्रि उत्सव के पावन अवसर पर दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन के तहत 7 मार्च दिन गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे हरिद्रा लेपन एवं भस्म अभिषेक होगा l शाम 7:00 बजे अतिथि स्वागत समारोह एवं संध्या 7:30 बजे शिव विवाह की संगीत संध्या का कार्यक्रम भोले के दीवाने खिलेश्वर यादव मां चंडी ग्रुप दुर्ग के द्वारा होगा l दूसरे दिन 8 मार्च दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे रुद्राभिषेक एवं पूर्णाहुति होगी l दोपहर 2:00 अनुपम झांकी के साथ भोलेनाथ की अनुयायियों के द्वारा भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी l गोधूलि बेला में भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की वरमाला होगा तथा संध्या 7:30 बजे से महा आरती एवं महा भंडारा का आयोजन शिव संस्कार धाम की ओर से किया जा रहा है l जिसमें आप सभी नगरवासी सादर आमंत्रित हैं
शिव संस्कार धाम के अध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव संगठन मंत्री संजय सिंह कोसा अध्यक्ष हेमशंकर साहू ने इस आयोजन के लिए राजहरा नगरवासियों से अपील की है कि आप इस आयोजन में सहयोग करना चाहते हैं तो शिव संस्कार धाम समिति से संपर्क कर सकते हैं l