नगर के वार्ड क्रमांक 16 में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया गया आयोजन
कृमि से छुटकारा के बारे में विस्तृत जानकारी दी स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने
दल्ली राजहरा। दल्ली राजहरा नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 16 में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन वार्ड क्रमांक 16 के आंगनबाड़ी केन्द्र में किया गया.”कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा” के विषय में स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने वार्ड वासियों को जानकारी दिया गया . कृमि संक्रमण से बच्चों एवं किशोर किशोरीयो में कुपोषण एवं खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है, संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा आ सकती है, कृमि संक्रमण से बचाव नाखून साफ एवं छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पियो, साफ पानी से सब्जी एवं फल धोये, आस पास सफाई रखें, चप्पल जूते पहने, शौचालय का उपयोग करें, खुले में शौच न करें, शौच के बाद हाथ साबुन से धोये, खाना खाने से पहले हाथ साबुन से धोये, आज आंगनबाड़ी केन्दो स्कूलों में कृमि नियंत्रण के लिए कृमिनाशक गोली खिलायी गयी . आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा साहू , पुष्पा सिह सहित वार्ड वासी उपस्थित थे .अभियान में स्वास्थ्य कर्मचारीयों, शिक्षकगण, मितानिनो ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा .