केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत आम नागरिकों को योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले_ भरत वर्मा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम कोपेडीही ,ग्राम मुरमुंदा, गाजमरा ,कल्याणपुर, खलारी में आयोजित किया गया शिविर।
डोंगरगांव। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव मैं लगने वाले शिविरों में जाकर क्षेत्र की जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए जनहित के अनेक योजना लागू किये हैं सभी योजनाओं का लाभ हम सभी को लेना है और इस देश में ऐसा कोई जनता या आम नागरिक नहीं है जिन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीज को 5 लाख की राशि तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, उज्जवला गैस के माध्यम से सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर प्रदान करना विश्वकरमा योजना के तहत 3 लाख तक लोन की सुविधा बिना गारंटी के प्रदान की जा रही है । केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को 35 किलो के दर से मुफ्त में चावल देने की योजना प्रदान करने की योजना चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन फॉर्म इन शिविरों में उपलब्ध है जिन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ किसी कारणवश नहीं मिल पा रहा है तत्काल फॉर्म भरकर आवेदन कर प्रधानमंत्री द्वारा लागू किए गए जनहित के कार्य केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आप सभी को उठाना है।