विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर राजनांदगांव कलेक्टर ने ली आवश्यक बैठक
राजनांदगांव जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता हुए शामिल
राजनांदगांव। केंद्र सरकार की योजना को लेकर निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में राजनंदगांव कलेक्टर डोमन सिंह ने वरिष्ठ भाजपा के साथ राजनांदगांव कलेक्टर परिसर में आवश्यक बैठक आहूत की। जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा और विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक पश्चात भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने बताया कि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा व विश्वकर्मा योजना को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में एक आवश्यक बैठक आयोजित करने जा रही है इन बैठकों में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को उनके जिलों में आयोजित होने वाली विकसित संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक शामिल होकर उन्हें कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए विश्वकर्मा योजना के तहत जरूरतमंद कामगारों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव , राजनंदगांव जिला अध्यक्ष रमेश पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष गीताघासी साहू खूबचंद पारख, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा सचिन बघेल प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष कुमार साहू प्रदेश शह सोशल मीडिया प्रभारी रमेश सोनवानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।