पहली बार भाजपा रिकार्ड मतों से जीतेगी डोंडी लोहारा विधानसभा सीट : राजेश ताम्रकार
बालोद जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में होगा भाजपा का कब्जा और बनेगी सरकार, राजेश ताम्रकार
दुर्ग। कल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी। विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार भाजपा को जीताने का पूरा मन बना ली है। लगातार 10 साल से कांग्रेस के निष्क्रिय विधायक से तंग आकर डोंडोलोहारा विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवलाल ठाकुर को विजय श्री का ताज पहनाने के आतुर है। यह बातें डोंडी लोहारा विधानसभा के प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश ताम्रकार ने कही। पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा नेता राजेश ताम्रकार ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार से पूरे प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि हो चुकी है इसी इसी तरह डोंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस के विधायक अनिला भेड़िया के द्वारा क्षेत्र में विकास नहीं किए जाने पूरे क्षेत्र की जनता निराश व आक्रोशित है कई गांव में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है प्रचार करने उनके साथ गए कांग्रेसियों को उल्टे पांव वापस आना पड़ रहा है। इससे साफ परिलक्षित होता है पूरे क्षेत्र के ग्रामीण इस बार बदलाव के मूड में हैं। और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट देकर इस बार रिकार्ड बहुमत से जिताने के पक्ष में जबरदस्त माहौल पुरे क्षेत्र में लगातार बना हुआ है। जो 17 तारीख को होने वाले मतदान में प्रदर्शित होगा और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाने में कारगर साबित होगा।