छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
वैशाली नगर क्षेत्र के सभी समस्याओं का होगा समाधान _ मुकेश चंद्राकर
भिलाई/ सुपेला। वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री मुकेश चंद्राकर जी का आज का दौरा वार्ड-35 शारदा पारा में लोगो के बीच जा कर उनके समस्याओं को सुनना और आश्वासन दिया की अगर वो लोगो के आशीर्वाद से चुन के आते हैं तो सारे समस्याओं का समाधान करेंगे जनता स्कूल , किशन चौक आशादीप कालोनी से पार्षद कार्यालय तक लोगो से मुलाकात कर वोट करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ वार्ड के समस्त पदाधिकारी और वार्ड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।