दुर्ग-भिलाई
वैशाली नगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर को मिल रहा है अपार जन समर्थन
क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास हर समस्याओं का होगा हल
भिलाई/ वैशाली नगर। वैशाली नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर का आज का दिन का दौरा वार्ड-06 के संजय नगर शीतला मंदिर से शुरू हुआ वाहा से सतनाम भवन, बिहारी मोहल्ला, परमेश्वरी स्कूल से होते हुए बजरंग किराना के सामने से उड़िया मोहल्ले से होते हुए मराठी मोहल्ले से चिंदी किराना से होते हुए भूतनाथ मंदिर पर संपूर्ण हुआ वहा से वार्ड-07 के डेरा बस्ती, अशर्फी रोड, राजा रोड से वीआईपी रोड होते हुए शिवाजी नगर, चंद्रा नगरविया आनंद विहार नगर से होते हुए अय्यपा नगर से होते हुए हुवे उल्लास नगर से होते हुए दुर्गा नगर पर संपूर्ण हुआ इस दौरन मुकेश चंद्राकर जी द्वारा वैशाली नगर की जनता के लिए शुरू की गई नई योजनाओं पर चर्चा की और लोगो में काफी उत्साह नजर आया। इस दौरन उनके साथ कांग्रेस के दोनो वार्ड के पदाधिकारी और एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।