विविध

भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है _बाबूलाल मरांडी

इस बार क्षेत्र में खिलेगा कमल, भारी बहुमत से जीतेंगे देवलाल ठाकुर _राजेश ताम्रकार

                               बालोद। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री बाबुलाल मरांडी ने भा जा पा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर का प्रचार प्रसार किया इस अवसर पर रेगाडबरी मगचुवा डौंडीलोहारा में सभा का आयोजन किया गया सभा में प्रत्याशी देवलाल ठाकुर प्रभारी राजेश ताम्रकार डौंडीलोहारा विधानसभा राकेश प्रसाद जी झारखंड देवेंद्र जायसवाल संयोजक संचालक नरेश यदु ने सभा को संबोधित किया झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबुलाल मरांडी ने संबोधन में कहा की भूपेश सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है शराब घोटाला पी एस सी घोटाला जैसे अनेक घोटालों में लिप्त है स्व पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने छत्तीसगढ़ के विकास का जो सपना देखा था उसे डा रमन सिंह ने विकास की ऊंचाईयों छत्तीसगढ़ को ले गये लेकिन जब से भूपेश सरकार बनी है तब से विकास रुक सा गया है बेरोजगार नवयुवकों को नोकरी नहीं मिल रही महीलाओं पर अपराध बढ़ गये हत्या लुट बलात्कार की घटनाओं से छत्तीसगढ़ अपराध में नम्बर वन हो गया श्री बाबुलालजी मरांडी ने भा जा पा के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को कर्ज मुक्त के रास्ते चलते किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किसान बनाने की दिशा में पहल किया है तथा महीलाओं को आर्थिक रूप से सहायता कर आत्म निर्भर करने कि दिशा में काम किया है गरीबों को पक्का मकान बनाकर देने में सराहनीय पहल किया है छत्तीसगढ़ को पुनः अपराध मुक्त तथा अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने विकसित राज्य बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने के लिए कमल में बटन दबाकर भा जा पा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को विजयश्री दिलाऐ कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा महामंत्री दारा सिंह भौसार्य पवन जैन का सराहनीय सहयोग रहा।

छगन साहू

प्रधान संपादक, इंडिया न्यूज़ 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button