विविध
वैशाली नगर वासियों को समस्या समाधान के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा दर-दर _ मुकेश चंद्राकर
क्षेत्र की जनता को कांग्रेस पर भरोसा है, और जनता चुनेगी भरोसे की सरकार _ मुकेश चंद्राकर
वैशाली नगर। वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर जी का आज का दिन का दूसरा जनसम्पर्क कार्यक्रम वार्ड 36 के टाटा लाइन से शुरू हुआ वहा से सूर्य नगर होते हुए सतनाम धाम में लोगो के बीच समस्यायो को सुन कर वहा के लोगो को आश्वासन कर अपने दौर को एमजी नगर और अहमद नगर एवं श्याम नगर में लोगो के बीच अपने विधान सभा में जो परिवर्तन कर चाहते हैं उन बातों की चर्चा करने के बाद वहां से उड़िया बस्ती से होते हुए लिंक रोड पर समाप्त किया। इस दौरन उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह, देव बंजारे, विष्णु बारले, अखिलेश्वर चंद्रवंशी, गोविंद कोसले, समस्त वार्ड के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।