लिटिल बड्स एकेडमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने लिटिल बर्डस एकेडमी के शिक्षकों का किया सम्मान
दल्लीराझरा। नगर के लिटिल बर्डस एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल मे शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर थे। अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विजया खान ने की।तथा विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर,नगर पालिका पार्षद श्रीमती रुखसाना बेगम मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम मंचस्थ थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन पुजा अर्चना माल्यार्पण कर, डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली की प्रतिमा को तिलक लगाकर किया गया । कार्यक्रम में मंचस्थ सभी अतिथियों का पुष्प हार गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत गीत,सरस्वती वंदना बालिकाओं ने प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाओ के अलावा समस्त स्टॉफ को अतिथियों के करकमलों से प्रतीक चिन्ह व गुलदस्ता भेंट कर सम्मान कराया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने अपने उद्बोधन में कहा
शिक्षक साधारण नही होता,प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलता है।तथा हर बच्चे के पहले गुरु माँ पिता होते है जो हमें संस्कार देते हैं उसके बाद हमें हमारे शिक्षको की शिक्षा के कारण वे हमें तराश कर डॉ, इंजीनियर, वैज्ञानिक जैसे पद पर पहुचाते है इसलिए गुरु रूपी शिक्षक देश को गढ़ने में बहुत बडी भूमिका का निर्वहन करते हैं कभी कभी हमे शिक्षक कड़वी गोली भी देते हैं यह हमारी कमजोरी को दूर करता है इसलिए सदैव अपने गुरुजनों का सम्मान करें और आप सब आने वाले समय में देश के भविष्य हो आप सभी देश की तरक्की में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे यही मेरी शुभकामनाएं है।
अन्य अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
समारोह के अवसर पर लिटिल बर्डस एकेडमी के सभी शिक्षक, शिक्षिकायें शाला के बालक बालिकाए पालक शिक्षक समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंचस्थ सभी अतिथियों को शाला के प्राचार्य व पालक शिक्षक समिति के सदस्यगण ने प्रतीक चिन्ह व गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। सम्मान की इसी कड़ी में नगर के पत्रकार वीरेंद्र भारद्वाज, रमेश मित्तल, छगन साहू, नरेंद्र खोब्रागडे, सुमित जैन, नीलेश श्रीवास्तव को गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मिस संजुक्ता भंज एवं शाइनी मैथ्यू पत्रकार छगन साहू के द्वारा किया गया।उपस्थित सभी अतिथियों व उपस्थित लोगों का अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट नबी खान के द्वारा किया गया।