संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को जमकर कोसा
दल्ली राजहरा के ओपन एयर थिएटर में हुआ विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर
दल्लीराजहरा। शनिवार को डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के दल्ली राजहरा के बीएसपी ओपन एयर थिएटर में आयोजित संकल्प शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को आपस में ललड़ाकर तोड़ने का काम करती है, जबकि कांग्रेस हमेशा जोड़ने का कार्य करती है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर नफरत को मिटा कर मोहबत की दुकान खोलने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने नही दिया जा रहा है उनकी सदस्यता समाप्त कर बंगला भी छीन लिया गया था अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर उन्हें सब कुछ वापस मिल गया है। मणिपुर जल रहा है इस हजारो आदिवासी की हत्या हो गई है लेकिन सरकार इस संबंध में कुछ बोल नही रही है। कांग्रेस के सरकार में सभी वर्ग को लाभ मिल रहा है मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्कूलों में सुधार कार्य किया गया है। भाजपा के समय बस्तर में बंद 3000 स्कूल को पुन शुरू किया गया है। इसी तरह सभी वर्ग का मानदेय व पार्षदों का निधि बढ़कर उनका सम्मान किया गया है। किसान वर्ग भी काफी खुश है। भाजपा सरकारी संपत्ति को बेचने का कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अबकी बार 75 पर का नारा भी लगवाया। इससे पूर्व उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने का कार्यकर्ता को संकल्प दिलाया। स्वागत भाषण देते हुए क्षेत्र के विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कांग्रेस के कार्यकाल की तारीफ की और कार्यकर्ताओं को तन मन धन से कार्य करने की सलाह दी। मंचस्थ अतिथियों में कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, संतराम नेताम विधायक केशकाल ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया ,वीरेश ठाकुर, मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी ,नगर पालिकाअध्यक्ष शिबु नायर, रतिराम कोसमा, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर,कोमेश कोर्राम, संगीता नायर, पुनीत राम सेन मौजूद थे।
*मुख्यमंत्री ने इन पर अपनी उपलब्धि गिनाया-*
*किसान*
* 9270 रु करोड़ कर्ज और 325 करोड़ रु सिंचाई कर माफ
* किसानों को धान का देश में सबसे ज्यादा भुगतान, 2500 रु से ज्यादा
अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी।
* भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 7,000 रु सहायता
*आदिवासी*
* तेंदूपत्ता पारिश्रमिक प्रति मानक बोटा 2,500 से बढ़ाकर 4,000 रु
* व्यक्तिगत व सामुदायिक वनाधिकार पट्टों का रिकॉर्ड वितरण
7 की जगह अब 65 लघुवनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी
*स्वास्थ्य*
* मोबाइल अस्पतालों से 1.25 करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज
* मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में 20 लाख रु तक इलाज की सुविधा
* धन्वंतरी मेडिकल स्टोटों में दवाइयां 71% तक सस्ती
*शिक्षा*
* 380 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई
* बस्तर में 240 बंद स्कूल फिट खुले
* सरकारी स्कूलों में 1 से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा
* स्कूल भवनों के जीर्णोद्वार के लिए 1,000 करोड़ रु
*युवा व महिला*
* बेटोजगार युवाओं को हर महीने 2,500 रु भत्ता
* आंगनबाड़ी दीदियों का मानदेय अब 10,000 रू प्रति माह
* मितानिन को राज्य मद से अतिरिक्त 2,200 रुपये *27.34 लाख महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से रोजगार।
*बचत*
बिजली बिल आधा, अब तक 3767 करोड़ रु की बचत
* अब घर बैठे मिल रहे सरकारी दस्तावेज
• ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) हुई बहाल
* सभी गरीब परिवारों को 1 रू/किलो की दर से 35 किलो चावल
• एपीएल परिवारों को 10 रू/किलो की दर पर चावल