चिखला युक्त सड़कों का चिखला भेंटकर जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया _भरत वर्मा
विधायक की निष्क्रियता का खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है।
सड़क खोजो चिखला पदयात्रा के समापन पर क्षेत्रीय विधायक के निवास पर जाकर तहसीलदार को चिखला भेंट किया गया।
डोंगरगांव । राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लाल बहादुर नगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारी ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र की जर्जर हो चुकी 21 सड़को के विरोध तीन दिवसीय सड़क खोजो चिखला पदयात्रा निकाली थी …. जहां यह यात्रा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव से होते हुए डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के गृह ग्राम अलीवारा पहुंची जहा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जर्जर हो चुकी सड़को से इकट्ठा की हुई कीचड़ और इन जर्जर सड़क को जल्द बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा…. वही इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भाजपा के कार्यकर्ताओ को विधायक निवास में घुसने से पहले ही बैरिकेटिंग कर रोक दिया जहा कार्यकर्ताओ एवं पुलिस जवानों के बीच जम कर झुमझटकी देखने को मिला…. वही मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि सड़क खोजो चिखला पदयात्रा का समापन आज हुआ है आज क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ता डोंगरगढ़ विधानसभा के विभिन्न गांव के जर्जर चिखला युक्त सड़कों से चिखला उठाकर विधायक निवास पहुंचे जहां पर बैरिकेट्स से रोके जाने पर सभी प्रदर्शनकारी लोग उपस्थित तहसीलदार को चिखला भेंटकर जर्जर सड़कों को तत्काल बनाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है श्री वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता का खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है आने वाले चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के विधायक कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं और क्षेत्र वासियों को सड़क निर्माण के संबंध में झूठा आश्वासन देते हैं , एलबी नगर मंडल के लगभग 21 सड़क जर्जर हालत में है जिसकी सूची के साथ जर्जर सड़को से इकट्ठा की हुई खीचड़ आज सौप कर विधायक को नींद से जगाने की कोशिश की गई हैं….