गांव-गांव में गौठान के नाम पर 13 सौ करोड़ का भ्रष्टाचार _ भरत वर्मा
भाजपा का तीन दिवसीय सड़क खोजो चिखला पदयात्रा का हुआ समापन
डोंगरगांव।भारतीय जनता पार्टी द्वारा सड़क खोजो चिखला पदयात्रा के तीसरे दिन डोंगरगांव विधानसभा के लालबहादुर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष बोधिराम साहू के नेतृत्व में आज ग्राम डुंडेरा,पारागांव खुर्द,पारागांव कला,मुसरा,भनपुरी से होते हुए विधायक दलेश्वर साहू के निवास में जर्जर सड़क को ज्ञापन लेकर एवं खराब रोड की मिट्टी भेंट करने एवं घेराव करने सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा गांव गांव में गौठान के नाम पर 13 सौ करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। गौठान समिति के नाम से अपने कार्यकर्ताओं को 10000 रुपए समिति के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। इन समितियों के द्वारा कोई भी विकास के काम किसी भी गौठान में नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर विकास के कार्य करती है, चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो, या प्रदेश की 15 साल की भाजपा सरकार ने जो विकास के कार्य किए हैं, उसे हम सभी ने देखा है। आज केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग हो रहा है। गांव गांव में विकास के नाम पर केवल झूठी कहानी लिखी जा रही है सड़क के नाम पर गांव गांव में चिखला फैला हुआ है ।इस दौरान विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व जिला भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी,खेदूराम साहू पूर्व विधायक,रामकुमार गुप्ता,डॉ नीरेंद्र साहू,रमेश सोनवानी,तामेश्वर साहू,देवेंद्र यदु,गिरवर साहू,भूपेंद्र वर्मा,रोशन साहू,भोजराज वर्मा,अशोक वर्मा,ज्ञानचंद वर्मा,दिनेश वर्मा,धर्मेंद्र वर्मा,हनेश पटेल,रामकुमार ठाकुर,जेन मेश्राम,जयपाल सिन्हा,बिसेशर साहू,जितेंद्र सिन्हा,हनुमान सिन्हा,गोपी वर्मा,चेतन साहू,भुवन साहू,जीवराखन साहू,शोभा यादव,श्रीमती निर्मला सिन्हा,माधो साहू,हीरा चंद्रवंशी,महावीर देवांगन,प्रफुल जैन,लछ्मीनारायण वर्मा,कुंभलाल वर्मा, निवेदन साहू,सुरेश वर्मा,भीखम वर्मा,शत्रुघ्न वर्मा,रामधर सिन्हा,कृष्णा वर्मा,रामचरन वर्मा,सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।