*कवर्धा के यूथ क्लब में कल सजेगा बानेश्वर सरकार का दिव्य दरबार, भक्तों की समस्या का होगा समाधान*
कवर्धा। पावन सावन मास में संत श्री राजीवलोचन दास जी के सानिध्य में क्षेत्रवासियों के दुःख निवारण हेतु रायपुर वाले राम जी श्रीबाला जी बानेश्वर सरकार का दिव्य दरबार एवं शिव पुराण कथा वाचन के लिए जिले के सारंगपुर खुर्द आए हैं। इस दौरान कवर्धा नगर के यूथ क्लब में बानेश्वर सरकार का आशीष वचन एवं दिव्य दरबार सजेगा और निशुल्क रुद्राक्ष वितरण करेंगे। दिव्य दरबार 28 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित है।
पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी गणेश तिवारी ने बताया कि कवर्धा नगर के यूथ क्लब भवन में शुक्रवार को दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक संत श्री राजीवलोचन दास जी के सानिध्य में बानेश्वर सरकार का आशीष वचन एवं दिव्य दरबार का आयोजन किया गया है। इसमें बानेश्वर सरकार श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं को निशुल्क रुद्राक्ष वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर इस दिव्य दरबार का लाभ लेने की अपील किया है।