पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन कराया जा रहा है। जो ग्राम पंचायत स्तर से जोन, विकासखंड, जिला होते हुए संभाग स्तर तक पहुंच चुका है। इसके सभी वर्ग खेलों की विभिन्न स्पर्धाओं में ग्राम के बालक बालिकाओं ने जिला स्तर तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। बालिका वर्ग गिल्ली डंडा 15-40 आयुवर्ग में गांव की छात्राओं की टीम ने संभाग स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। अब ये छात्राएं राज्य स्तर पर दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। विजयी छात्राओं में प्रीती मेरावी, संध्या पोर्ते, जानकी साहू, धनेश्वरी पाली, लक्ष्मी धुर्वे व गणेश्वरी पाली शामिल हैं। मार्गदर्शक के रूप में राजीव मितान क्लब के दुर्गेश मेरावी, एसएमसी अध्यक्ष संजय चौहान शिक्षक रामसिंह साहू मैदान पर उपस्थित रहे।
Related Articles
कलेक्टर ने पीएम ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता की जांच करने स्वयं पहुंचे, गुणवत्ता क्रास चेक के लिए पीडब्लूडी के अधिकारी से कराई जांच
January 20, 2023